नवादा: बिहार के नवादा से हैदराबाद में ठगी करने वाला गिरफ्तार (Fraud Person Arrested in Nawada) कर लिया गया है. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव के जालसाज राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की शाम हैदराबाद से आई पुलिस टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव स्थित आरोपी के घर छापेमारी की. इस दौरान आरोपी के घर से तीन लाख पचास हजार नकद भी बरामद कर लिए गए हैं. जालसाज को गिरफ्तार कर हैदाराबद पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है.
ये भी पढ़ें- तू डाल-डाल तो मैं पात-पात! लोगों को चूना लगाने वाले 30 साइबर ठग पुलिस के 'जाल' में उलझे
इस बाबत तेलंगाना के हैदराबाद से आई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तिरुमाला नगर मौलाअली निवासी बेकअम्मा नामक व्यक्ति से 28 लाख 86 हजार 820 रुपए जालसाजी पूर्वक ठगने के मामले में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. बताया जा रहा है कि वेकअम्मा के द्वारा मौलाअली थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि 30 अगस्त 2021 को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया. जिसमें व्यक्ति अपने आप को शॉप क्यू अशोक बताते हुए लॉटरी में कार जीत लेने का प्रलोभन दिया. जीती गई महंगी गाड़ी के लिए जालसाज ने आठ हजार पांच रुपए की मांग प्रोसेसिंग फी के रूप में की.
पीड़ित द्वारा शुल्क के रूप में प्रथम किस्त 7 सितंबर 2021 को दिया गया. तत्पश्चात अलग-अलग किस्तों में विभिन्न बैंक अकाउंट के माध्यम से जालसाज ने करीब 29 लाख रुपए ठगने में सफल रहा. स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी को कोचगांव गई तेलंगाना पुलिस ने आरोपी को घर में ही धर दबोचा. मौके पर आरोपी के घर से तीन लाख पचास हजार नकद सहित विभिन्न बैंक के आधा दर्जन से अधिक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, सिम कार्ड आदि बरामद किया गया.
तेलंगाना से आए अधिकारियों ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है. बता दें कि देश के किसी न किसी राज्य की पुलिस हर माह जालसाजी के मामले के आरोपियों को ढूंढने वारिसलीगंज पहुंची रही है. इसके बावजूद क्षेत्र में जालसाजी का धंधा परवान चढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Nawada Crime News: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ले गई अपने साथ
ये भी पढ़ें- नवादा में साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, फोन कर लोगों से ठगी करते 17 रंगे हाथों गिरफ्तार
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP