नवादा: जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय परिसर में राज्य आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका संघ का चौथा सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह और मंच का संचालन विजय सिंह कर रहे थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थी.
शहीद वेदी पर किया गया माल्यार्पण
कार्यक्रम का शुरूआत अतिथियों ने झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ आरंभ किया. अपने संबोधन में आंगनबाड़ी संघ के महामंत्री मों. यूसुफ ने संघ की शक्ति को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए संघर्ष हीं एक मात्र रास्ता है. आज देश महंगाई से त्रश्त है. बच्चे , किशोरी और महिला वर्ग कुपोषण का शिकार हो रही है. सरकार की दोहरी नीति के वजह से आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका , आशा , ममता , रोसोइया कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है.
'महिला सशक्तिकरण का झूठा ढोल पीट रही सरकार'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी संघ के राज्य सहायक मंत्री मीना कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजना का बहाना बनाकर निशाना साध रही है. सरकार महिला सशक्तिकरण का झूठा ढ़ोल पीटकर आंगनबाड़ी कर्मियों का मानसिक और आर्थिक दोहन कर रही है. आंगनबाड़ी कर्मियों को मजदूरी के बराबर राशी भी नहीं मिल पा रही है.
'संघर्ष से पाएंगे लक्ष्य'
आंगनबाड़ी संघ के अधिकारियों ने कहा कि संघ सरकार से लगातार संघर्षरत है. 2015 में 13 दिन का हड़ताल करके 3 हजार से 37 सौ 50 करवाया था. 2018 से फिर से संघर्ष के माध्यम से मानदेय और सेवाकाल में बढ़ोत्तरी करवाया था. इसी प्रकार संघर्ष के माध्यम के साथ अपने लक्ष्य को पाकर रहेगा.