ETV Bharat / state

नवादा: आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का चौथा सम्मेलन संपन्न - आंगनबाड़ी संघ

अपने संबोधन में आंगनबाड़ी संघ के महामंत्री मो. यूसुफ ने संघ की शक्ति को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए संघर्ष ही एक मात्र रास्ता है.

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ
सहायिका संघ का चौथा सम्मेलन संपन्न
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:33 AM IST

नवादा: जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय परिसर में राज्य आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका संघ का चौथा सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह और मंच का संचालन विजय सिंह कर रहे थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थी.

शहीद वेदी पर किया गया माल्यार्पण
कार्यक्रम का शुरूआत अतिथियों ने झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ आरंभ किया. अपने संबोधन में आंगनबाड़ी संघ के महामंत्री मों. यूसुफ ने संघ की शक्ति को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए संघर्ष हीं एक मात्र रास्ता है. आज देश महंगाई से त्रश्त है. बच्चे , किशोरी और महिला वर्ग कुपोषण का शिकार हो रही है. सरकार की दोहरी नीति के वजह से आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका , आशा , ममता , रोसोइया कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है.

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का चौथा सम्मेलन संपन्न

'महिला सशक्तिकरण का झूठा ढोल पीट रही सरकार'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी संघ के राज्य सहायक मंत्री मीना कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजना का बहाना बनाकर निशाना साध रही है. सरकार महिला सशक्तिकरण का झूठा ढ़ोल पीटकर आंगनबाड़ी कर्मियों का मानसिक और आर्थिक दोहन कर रही है. आंगनबाड़ी कर्मियों को मजदूरी के बराबर राशी भी नहीं मिल पा रही है.

राज्य सहायक मंत्री
मीना कुमारी, राज्य सहायक मंत्री

'संघर्ष से पाएंगे लक्ष्य'
आंगनबाड़ी संघ के अधिकारियों ने कहा कि संघ सरकार से लगातार संघर्षरत है. 2015 में 13 दिन का हड़ताल करके 3 हजार से 37 सौ 50 करवाया था. 2018 से फिर से संघर्ष के माध्यम से मानदेय और सेवाकाल में बढ़ोत्तरी करवाया था. इसी प्रकार संघर्ष के माध्यम के साथ अपने लक्ष्य को पाकर रहेगा.

सेविका-सहायिका संघ
कार्यक्रम में उपस्थित लोग

नवादा: जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय परिसर में राज्य आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका संघ का चौथा सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह और मंच का संचालन विजय सिंह कर रहे थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद थी.

शहीद वेदी पर किया गया माल्यार्पण
कार्यक्रम का शुरूआत अतिथियों ने झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ आरंभ किया. अपने संबोधन में आंगनबाड़ी संघ के महामंत्री मों. यूसुफ ने संघ की शक्ति को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए संघर्ष हीं एक मात्र रास्ता है. आज देश महंगाई से त्रश्त है. बच्चे , किशोरी और महिला वर्ग कुपोषण का शिकार हो रही है. सरकार की दोहरी नीति के वजह से आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका , आशा , ममता , रोसोइया कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है.

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का चौथा सम्मेलन संपन्न

'महिला सशक्तिकरण का झूठा ढोल पीट रही सरकार'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी संघ के राज्य सहायक मंत्री मीना कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजना का बहाना बनाकर निशाना साध रही है. सरकार महिला सशक्तिकरण का झूठा ढ़ोल पीटकर आंगनबाड़ी कर्मियों का मानसिक और आर्थिक दोहन कर रही है. आंगनबाड़ी कर्मियों को मजदूरी के बराबर राशी भी नहीं मिल पा रही है.

राज्य सहायक मंत्री
मीना कुमारी, राज्य सहायक मंत्री

'संघर्ष से पाएंगे लक्ष्य'
आंगनबाड़ी संघ के अधिकारियों ने कहा कि संघ सरकार से लगातार संघर्षरत है. 2015 में 13 दिन का हड़ताल करके 3 हजार से 37 सौ 50 करवाया था. 2018 से फिर से संघर्ष के माध्यम से मानदेय और सेवाकाल में बढ़ोत्तरी करवाया था. इसी प्रकार संघर्ष के माध्यम के साथ अपने लक्ष्य को पाकर रहेगा.

सेविका-सहायिका संघ
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
Intro:

-राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण का झूठा ढोल पीट रही है : मो. यूसुफ


नवादा : जिले क़े हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय क़े प्रांगण में रविवार क़ो बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका संघ का चौथा नवादा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में सेविका /सहायिका सम्मलित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह ने किया तथा मंच का संचालन विजय सिंह ने किया । इस कार्यक्रम का शुरुआत झंडोत्तोलन से हुआ तदोपरान्त अतिथियों द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम क़े खुला सत्र का उद्घाटनकर्ता मोहम्मद यूसुफ महामंत्री बिहार एवं मुख्य अतिथि मीना कुमारी राज्य सहायक मंत्री बिहार थे तथा प्रतिनिधि सत्र कार्यक्रम क़े उद्घाटनकर्ता का. गणेश शंकर सिंह महासचिव सीआईटीयू बिहार , मुख्यवक्ता का. रामयत सिंह संरक्षक आंगनबाड़ी संघ नवादा एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शामिल थे । सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देते हुए मो. यूसुफ ने कहा सम्मेलन का महत्व , केंद्र औऱ राज्य सरकार की नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए संघ की शक्ति क़ो मजबूत करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा संघर्ष हीं एक मात्र रास्ता है अपनी मांगों का रखने का। आज देश महंगाई क़े मार से ऊपर नहीं रहा है जहां एक बच्चे , किशोरी औऱ महिला वर्ग कुपोषणका शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी औऱ सरकार की दोहरी नीति आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका , आशा , ममता मिडडे मिलर्स इत्यादि मानदेय पर आधारित कर्मियों क़े साथ हो रहा है । आंगनबाड़ी संघ अपने संघर्ष क़ो लगातार जारी रखते हुए वर्ष 2015 में 13 दिन का हड़ताल करके 3000 से सेविका 3750 औऱ सहायिका का 1875 मानदेय बढोतरी करवाया । पुनः 2018 में संघर्ष से हीं सेविका का मानदेय 5650 सहायिका का 2825 रुपया मानदेय कराकर उम्र सीमा 65 वर्ष कराया ।
Body:सभा क़ो संबोधित करते हुए मीना कुमारी राज्य सहायक मंत्री ने कहा आज आंगनबाड़ी कर्मियों क़ो राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजना का बहाना बनाकर महिला सशक्तिकरण का झूठा ढोल पीटकर मानसिक औऱ आर्थिक दोहन का शिकार करवा रही है । उचित मजदूर क़े माफिक मजदूरी भी आंगनबाड़ी कर्मियों क़ो नहीं मिल पा रहा है । केंद्र सरकार औऱ राज्य सरकार दोनों मिलाकर प्रोत्साहन राशि भी आज एक व्यक्ति का पेट भरने तक नहीं देती है । लेकिन चयन मुक्ति का धौंस जमाकर तरह -तरह का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर थोप दिए जाते हैं ।
भाषण कार्यक्रम क़े बाद जिला की कमिटी तैयार किया गया
[: बाईट - मो. यूसुफ , महामंत्री बिहार पटना
मीना कुमारी , ,राज्य सहायक मंत्री बिहारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.