नवादा: हिसुआ-नवादा पथ पर बलियारी ग्राम के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें एक की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है. घायलों की पहचान रजनीश कुमार, गुड्डू कुमार, प्रशांत कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट का विस्तार आज, शहनवाज हुसैन का मंत्री बनना लगभग तय
दरअसल, रजनीश, गुड्डू कुमार और प्रशांत कुमार अपने दोस्त के बेटे के जन्मदिन पर सीतामढ़ी से नवादा की ओर बाइक से जा रहे थे. तभी नवादा की ओर से अपनी बाइक से आ रहे विकास कुमार की बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई. जिसमें चारों बुरी तरह घयाल हो गए. घटना की सूचना पर हिसुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया. वहीं, घायलों में प्रशांत की हालत नाजुक रहने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं, दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से छुट्टी दे दी गई. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.