नवादा: बिहार में नई पार्टी के गठन को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि (Former union Minister Nagmani) लगातार सक्रिय हैं. शनिवार को नवादा दौरे के दौरान बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, लॉ एंड ऑर्डर सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने बराबर रुप से लालू-नीतीश सरकार (Lalu-Nitish Government) को जिम्मेदार ठहराया.
इसे भी पढे़ं- मुकेश सहनी का बड़ा दांव: 'VIP देगी ₹5 करोड़, अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराए बिहार सरकार'
जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि पन्द्रह साल के लालू यादव और सोलह साल के नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ है.
"बिहार की जनता की मांग है कि एक नई पार्टी का गठन हो. ये अलग बात है कि लालू-नीतीश के पांच-पांच साल का कार्यकाल काफी बेहतर था लेकिन उसके बाद सिस्टम बदहाल हो गया. इन सब परिस्थितियों को देखते हुए आगामी 30 सितंबर को पटना से नई पार्टी के गठन का ऐलान किया जाएगा."- नागमणि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री
इसे भी पढे़ं- नागमणि जल्द बनाने जा रहे हैं बिहार में नई पार्टी, नीतीश-लालू शासनकाल पर साधा निशाना
नागमणि ने कहा कि बिहार-झारखंड और देशस्तर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की नीति और सिद्धांतों से प्रेरित पार्टी का गठन आगामी 30 सितंबर को पटना के गोला रोड में बैठक कर किया जाएगा. इसमें बिहार-झारखंड, यूपी, एमपी और दिल्ली के कई नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सासंद डॉ. रंजन प्रसाद यादव करेंगे.
इसी दौरान नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि जिला अतिथि गृह में हुई इस बैठक में अधिवक्ता आदित्य कुमार, चंदन कुमार चौधरी, राजेश कुमार, राजन कुमार, डॉ.सुधीर कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, मृत्युंजय कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.