नवादा:नगर थाना क्षेत्र की बड़ी दरगाह मोहल्ला के लोग बुधवार देर रात गोलियों की (firing in Nawadas badi Dargah Mohalla ) तड़तड़ाहट से दहल उठे. जमीन विवाद में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने की बात कही जा रही है. गोलीबारी का आराेप जदयू के नेता पर लगा है. हथियार लहराते वीडियो भी वायरल हो रहा है. गोलीबारी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से कई खोखा को भी बरामद किया है. Etv bharat वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में ट्रैक्टर से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थाने में दी शिकायतः बड़ी दरगाह निवासी संजु खातून पति मो नसीम और सरबरी खातून पति मो इदरीश ने इस घटना की लिखित शिकायत नगर थाना की पुलिस को दी है. बड़ी दरगाह निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता अनवर भट्ट और उनके पुत्र मोसीम भट्ट, परवेज भट्ट, मो कौरी मियां के पुत्र मो झुन्नू, मोसीम भट्ट के पुत्र मो राहुल, मो सोहराब के पुत्र मो रिंकू, मो मोसिम भट्ट के पुत्र मो साहिल, डॉ कलीम उद्दीन के पुत्र मो ईश्तयाक उर्फ राजा और मो विक्की पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः नवादाः बैंक का एटीएम काटते एक बदमाश धराया, दूसरा फरार
पुलिस छानबीन कर रही हैः बता दें कि एक माह पूर्व भूमि विवाद में गोलीबारी मामले में बड़ी दरगाह निवासी मोसिम भट्ट के पुत्र शहनवाज उर्फ गुनगुन को शहर के गया रोड से पुलिस ने हथियार और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसका कांड संख्या 1149/22 है. वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.