नवादा: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नवादा शहर (Crime In Nawada) का है, जहां एक कोचिंग संस्थान के पास अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल कायम कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- Firing In Jamui: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
घटना के संबंध में कोचिंग संस्था के संचालक ने बताया कि कुछ जरूरी नोट्स देने के लिए उन्होंने अपने छात्रों को बुलाया था. इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और उनसे बदतमीजी करने लगे. जब इसका उन्होंने विरोध किया तो उन युवकों ने गोलीबारी कर दी और वहां से फरार हो गए.
कोचिंग संचालक बताते हैं कि गोलीबारी करने वाले सभी युवक मिर्जापुर मुसहरी के ही रहने वाले हैं. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. फायरिंग कर दहशत फैलाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 'पबजी' के प्रभाव में आकर नाबालिग लड़के ने मां और तीन भाई-बहनों की कर दी हत्या
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP