नवादा: नक्सल प्रभावित इलाका कौआकोल के प्रखंड कार्यालय में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम आग को बुझाने में लगी है. नवादा के कौआकोल प्रखंड कार्यालय (Fire in Kauakol Block Office of Nawada) की पुरानी बिल्डिंग में आग लगने से रखा जातीय, आवासीय और अन्य कागजात जलकर राक हो गया है.
ये भी पढ़ें-नवादा में टायर दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी दमकल की कई गाड़ियां
असामाजिक तत्वों ने लगाई आग: राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं और तुरंत अग्निशामक विभाग को सूचना दी है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है. अज्ञात लोगों के विरुद्ध कौआकोल थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा. वहीं फायर विभाग के अधिकारी अर्जुन सिंह ने कहा कि हम लोगों के द्वारा सूचना के आलोक पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है और लगभग आग पर काबू पा लिया गया है.
"जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं और तुरंत अग्निशामक विभाग को सूचना दी गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है. अज्ञात लोगों के विरुद्ध कौआकोल थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा."-अविनाश कुमार, राजस्व अधिकारी
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई: राजस्व अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. कौआकोल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक पर मौके पर पुलिस दलबल को भेजा गया है. आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-नवादा में चलती बाइक में लगी आग, चालक छोड़कर हुआ फरार