नवादा: बिहार के नवादा में शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर विवाद (Fight In Playing DJ At Wedding Ceremony) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि डीजे वालों ने लड़की के परिवार वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अचानक से शादी को रोकना पड़ा. डीजे वालों ने लड़की सहित उसके परिवार के चार लोगों को मारकर घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: लव कपल के साथ ग्रामीणों का टॉर्चर, जाति पूछी फिर पीटा, लड़की बोली- 'ऐसे तो मैं मर जाऊंगी'
डीजे बजाने को लेकर विवाद: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में हल्दी कलश का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान कुछ लोग एक डीजे ट्रॉली लेकर घर के समीप पहुंचे और गाना बजाते हुए दस हजार रुपये की मांग की. लड़की पक्ष के लोगों ने उनके द्वारा लाए गए डीजे को बजाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद डीजे वालों ने लड़की वालों के साथ मारपीट शुरू कर दिया और दुल्हन को भी बुरी तरह पीट दिया. जिसके बाद शादी को रोकना पड़ा.
दुल्हन की पिटाई: लड़की वालों के घटना की जानकारी सिरदला थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने इस घटना को लेकर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दुल्हन के हांथों पर अभी हल्दी का रंग चढ़ना ही शुरू हुआ था कि अचानक हुई ये घटना ने खुशी के माहौल को गम में बदल दिया. फिलहाल दुल्हन समेत सभी घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP