नवादा: बिहार के नवादा के मंगर बीघा में संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटा के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. बड़े भाई ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी. इस दौरान वार्ड 6 की वार्ड पार्षद सुषमा देवी, पति सुरेंद्र कुमार और बेटा धर्मवीर बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
पढ़ें-नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल
112 की पुलिस पर मारपीट का आरोप: वहीं पीड़ित परिवार ने 112 की पुलिस पर खदेड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ित परिवार ने मंगर बीघा के निवासी कृष्णा यादव पर पूरे परिवार से मारपीट और फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल इस विवाद में दोनों पक्ष के कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एसपी आवास के पास जमीन विवाद में हुई गोलीबारी के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मंगर बीघा में छापेमारी कर 2 रायफल और कई गोली बरामद की है.
विवाद में 4 राउंड फायरिंग: जमीन विवाद में घायल वार्ड पार्षद के पति सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मंगर बीघा का मामला है, जमीन विवाद में पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई है. घायल होने के बाद इस बात की सूचना 112 की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मारपीट करना शुरू कर दिया. इस विवाद में 4 राउंड फायरिंग की गई है, जिसमें हमारा पूरा परिवार घायल हो गया है. मेरी पत्नी अभी भी बेहोश है और बेटा जख्मी है.
"यह मंगर बीघा का मामला है, जमीन विवाद में मेरे पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई है. घायल होने के बाद हमने इस बात की सूचना 112 की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी हमारे साथ मारपीट कर रही है. इस विवाद में 4 राउंड फायरिंग की गई है, जिसमें हमारा पूरा परिवार घायल हो गया है."-सुरेंद्र कुमार, पीड़ित