नालंदा: बिहार के नालंदा में कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव के कारण एक किसान की मौत हो गई. वह कुएं के अंदर मोटर ठीक करने के लिए उतरे थे. वहीं एक किसान बेहोश हो गए. वह अस्पताल में इलाजरत है. यह मामला परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव का है.
ये भी पढ़ें : Kaimur News: किशोर की कुएं में गिरने से मौत, साइकिल से दूध लाने जा रहा था सोनबरसा
कुएं के अंदर हो रहा था जहरीली गैस का रिसाव :बताया जाता है कि शिवनगर गांव में प्रमोद कुमार धान की खेत में पटवन के लिए गांव के आहर गए थे. जहां कुआं में लगे मोटर खराब होने के कारण प्रमोद कुमार मोटर ठीक करने कुआं में उतरे. कुआं में उतरते ही जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण किसान का दम घुटने लग. इससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और कुएं में उतरकर उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गई है.
किसान को बचाने की कोशिश में दूसरे की तबीयत बिगड़ी : कुएं के अंदर जाकर प्रमोद कुमार को बचाने के प्रयास में जहरीली गैस के रिसाव के कारण एक और किसान बेहोश हो गया. तब किसी तरह अन्य लोगों ने दूसरे व्यक्ति को कुएं से बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद इसकी सूचना परवलपुर थाने को दे दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू टीम के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
"शव को रेस्क्यू करवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही कुआं के पास ग्रामीणों को जाने के लिए रोका गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है".- अबू तालीब अंसारी, थानाध्यक्ष, परबलपुर