नवादा: जिले में शनिवार दोपहर नारदीगंज बाजार तेज विस्फोट की आवाज से गूंज उठा. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि बाजार में चल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. थोड़ी देर बाद लोगों ने देखा कि नारदीगंज पंचायत के पूर्व उपमुखिया स्व. नवी मियां के पुत्र मो. नौशाद के घर से धुएं का गुब्बार निकल रहा है. घर से धुंआ निकलता देख लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई.
घर के सभी सदस्य हुए फरार
घर के अंदर जाने पर देखा गया कि विस्फोट से छत का रेलिंग टूट कर गिर गया है और छत में भी दरार आ गया है. बताया जाता है कि घर में रखा पटाखा फूटा है. घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के सभी सदस्य फरार हो गए. वहीं, घर के अंदर 15 लीटर वाले डालडा के डब्बे में विस्फोटक रखा मिला. जबकि घर के बगल के बाउंड्री में एक बड़ी और दो छोटी बोरी में घास से ढककर कुछ संदिग्ध सामान भी रखा मिला.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बरामद सामग्री के बारे में बताने से इंकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने बताया कि डब्बे और बोरी में रखे सामान की जांच के लिए जिला से जांच टीम को बुलाया जा रहा है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. बता दें इसके पूर्व भी रामशिला पूजन के समय 1989 में नौशाद के घर के बगल वाले घर में विस्फोट हुआ था. जिसमें मो. कबीर की मौत हो गई थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.