नवादा: जिले में सोमवार को हिसुआ नगर पंचायत वार्ड नंबर-8 में जिंदाबाद क्रांति पार्टी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान संगठन का विस्तार किया गया. जिंदाबाद क्रांति पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रजनीगंधा, प्रदेश सचिव प्रो. अनीश पंकज ने लोगों को सदस्यता दिलाकर पार्टी का विस्तार किया.
गरीबों को मदद पहुंचाना उद्देश्य
जिंदाबाद क्रांति पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रजनीगंधा ने कहा कि हमारी पार्टी किसी प्रकार की राजनीति मतभेद या पक्ष विपक्ष नहीं करने वाली है. यह संगठन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सीधे तौर पर गरीबों को मदद पहुंचाना है.
पंचायत स्तर पर संगठन को किया जा रहा मजबूत
पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रजनीगंधा ने कहा कि हमारी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य ,जन- समस्या और रोजगार के लिए काम करेगी. संगठन के अधिकारी आम लोगों की किसी भी क्षेत्र में हर संभव मदद करेंगे. इसके लिए संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत किया जा रहा है ताकि इनसे जुड़े लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधा मिल पाए.
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर लीला देवी को अनुसूचित जनजाति महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं सीमा कुमारी को जिला मोर्चा का महासचिव बनाया गया. अरविंद कुमार को किसान मोर्चा का प्रदेश सचिव बनाया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सहित पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.