ETV Bharat / state

नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में गांजा किया बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार - नवादा न्यूज

बिहार में विधानसभा का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. जिसकी वोटिंग कार्य पहला चरण 28 अक्टूबर से शुरू होगी. ऐसे में मादक पदार्थों के तस्करी किया जाना चुनाव को प्रभावित कर सकता है.

nawada
नवादा
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:47 PM IST

नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित जांच चौकी पर मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम की बड़ी सफलता हाथ लगी. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर उड़िसा से झारखंड के रास्ते गांजे से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा. उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर झारखंड के रास्ते अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में गांजे की खेप ला रहे हैं.

भारी मात्रा में गांजा बरामद
उत्पाद की टीम की ओर से उड़ीसा से अवैध रूप से करीब 61 लाख रुपये का 1024 किलोग्राम गांजा लेकर आर रहेे ट्रक को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि सूचक के जरिए सूचना मिली कि ट्रक नंबर एनएल 05 जी 0655 में उड़ीसा से गांजा भरकर बिहार लाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करने के लिए जांच चौकी पर उत्पाद टीम और पुलिस की मदद से घेराबंदी कर धान के बोरे के नीचे गांजे को बरामद करने के लिए अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद रजौली जांच चौकी पर झारखंड की ओर एक ट्रक आया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा. जिसको पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रुकवाया. ट्रक का चालक अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है.

एक तस्कर गिरफ्तार
उपचालक मोतिहारी जिला निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसने पूछताछ के दौरान भागने वाले चालक का नाम रामचंद्र बताया गया है. उपचालक ने बताया कि गांजे की खेप को उड़िसा से गोपालगंज ले जाया जा रहा था. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल उपचालक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वाहन मालिक का पता लगाकर उसके ऊपर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जांच के मौके पर डीएपी पुलिस टीम के साथ उत्पाद विभाग के सिपाही के अलावा सैप और एसएसबी के जवान मौजूद रहे.

नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित जांच चौकी पर मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम की बड़ी सफलता हाथ लगी. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर उड़िसा से झारखंड के रास्ते गांजे से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा. उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर झारखंड के रास्ते अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में गांजे की खेप ला रहे हैं.

भारी मात्रा में गांजा बरामद
उत्पाद की टीम की ओर से उड़ीसा से अवैध रूप से करीब 61 लाख रुपये का 1024 किलोग्राम गांजा लेकर आर रहेे ट्रक को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि सूचक के जरिए सूचना मिली कि ट्रक नंबर एनएल 05 जी 0655 में उड़ीसा से गांजा भरकर बिहार लाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करने के लिए जांच चौकी पर उत्पाद टीम और पुलिस की मदद से घेराबंदी कर धान के बोरे के नीचे गांजे को बरामद करने के लिए अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद रजौली जांच चौकी पर झारखंड की ओर एक ट्रक आया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा. जिसको पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रुकवाया. ट्रक का चालक अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है.

एक तस्कर गिरफ्तार
उपचालक मोतिहारी जिला निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसने पूछताछ के दौरान भागने वाले चालक का नाम रामचंद्र बताया गया है. उपचालक ने बताया कि गांजे की खेप को उड़िसा से गोपालगंज ले जाया जा रहा था. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल उपचालक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वाहन मालिक का पता लगाकर उसके ऊपर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जांच के मौके पर डीएपी पुलिस टीम के साथ उत्पाद विभाग के सिपाही के अलावा सैप और एसएसबी के जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.