ETV Bharat / state

नवादा: उत्पाद विभाग ने 1 हजार 973 लीटर जब्त शराब किए नष्ट - Nevada District Magistrate News

जिला अधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर सोमवार को उत्पाद विभाग परिसर में 1 हजार 973 लीटर शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

उत्पाद विभाग की टीम शराब को नष्ट करते हुए
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 12:40 PM IST

नवादा: जिले के उत्पाद विभाग कार्यालय परिसर में 1973 लीटर देसी-विदेशी और वियर केन शराब को नष्ट किया गया.
जिला अधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग के परिसर में देशी-विदेशी और वियर केन शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आसिफ इकबाल मौजूद थे.

जब्त शराब किए गए नष्ट
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बतायाप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 32 मामलें में जब्त किए गए कुल 1973 लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसमें देसी शराब की मात्रा 569.85 लीटर, विदेशी शराब की मात्रा 668.13 लीटर जबकि 735.05 लीटर केन वियर को भी नष्ट किया गया.
नावादा
1 हजार 973 लीटर जब्त शराब किए गए नष्ट
शराब तस्कर कर रहे बेखौफ कारोबार बात दें कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्कर बेखौफ होकर अपने कारोबार में लगे हुए हैं. नवादा में शराब की तस्करी अधिक होने का कारण झारखंड से सटे बॉर्डर को माना जा रहा है.
नावादा
जब्त शराब

नवादा: जिले के उत्पाद विभाग कार्यालय परिसर में 1973 लीटर देसी-विदेशी और वियर केन शराब को नष्ट किया गया.
जिला अधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग के परिसर में देशी-विदेशी और वियर केन शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आसिफ इकबाल मौजूद थे.

जब्त शराब किए गए नष्ट
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बतायाप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 32 मामलें में जब्त किए गए कुल 1973 लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसमें देसी शराब की मात्रा 569.85 लीटर, विदेशी शराब की मात्रा 668.13 लीटर जबकि 735.05 लीटर केन वियर को भी नष्ट किया गया.
नावादा
1 हजार 973 लीटर जब्त शराब किए गए नष्ट
शराब तस्कर कर रहे बेखौफ कारोबार बात दें कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. तस्कर बेखौफ होकर अपने कारोबार में लगे हुए हैं. नवादा में शराब की तस्करी अधिक होने का कारण झारखंड से सटे बॉर्डर को माना जा रहा है.
नावादा
जब्त शराब
Intro:नवादा। उत्पाद विभाग कार्यालय में जिला अधिकारी कौशल कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को उत्पाद विभाग कार्यालय परिसर में 1973 लीटर देसी-विदेशी व वियर केन शराब को नष्ट किया गया। जिलाधिकारी के अनुमति के अनुसार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवादा सदर के आसिफ इकबाल की मौजूदगी में शराब को विनिष्टिकरण किया गया।




Body:प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने विनिष्टिकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 32 मामले में जप्त किए गए कुल 1973 लीटर शराब को विनिष्टिकरण किया गया जिसमें देसी शराब 569.85 लीटर, 668.13 विदेशी शराब और 735.05 लीटर वियर केन शामिल है।

बात दें कि पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर अपने आदतों से बाज नहीं आ रहा है। वे बेख़ौफ़ होकर अपने कारोबार में लगे हुए हैं। नवादा में शराब की तस्करी अधिक होने का कारण झारखंड से सटे बॉर्डर को माना जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.