नालंदा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. स्वच्छ और निष्पक्ष वातावरण में निर्वाचन कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है. बिहार शरीफ के टाउन हॉल में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के एएसआई और एसआई को प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों का निर्वाचन के दौरान उनके रोल को लेकर उन्हें जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि पहली बार पूरे बिहार में एम-3 जनरेशन का ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा. इसको लेकर ईवीएम के फंक्शन और मेकैनिज्म के बारे में भी जानकारी दी गई. साथ ही मशीन के कंपोनेंट के बारे में भी बताया गया.
कुछ पुलिस कर्मियों के लिए अलग से की जाएगी ट्रेनिंग की व्यवस्था
इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तौकीर अहमद और सुनील कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया. हालांकि कई पुलिस पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था को लेकर इस प्रशिक्षण में शिरकत नहीं की. जिनके लिए अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.