नवादा : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ विरोधी दलों के अलावा अन्य धार्मिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को नवादा में भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को संयुक्त रूप से बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान के विरोध में मार्च निकाला.
इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: तेजस्वी की उपस्थिति में मीटिंग की मांग, जगदानंद बोले- 'चंद्रशेखर ने कोई गलत बात नहीं कही'
'कुछ पार्टियों और नेताओं का देश के हिंदुओं के खिलाफ बयानवाजी कर के तुष्टिकरण की राजनीति करने का ट्रेंड हो गया है. यह बहुत ही शर्म की बात है कि कोई मंत्री ऐसा घटिया बयानबाजी कर रहा है' - संजय कुमार मुन्ना, बीजेपी जिलाध्यक्ष, नवादा
पुतला दहन कियाः प्रजातंत्र चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में निकाले गये मार्च में शिक्षा मंत्री पर हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया. विरोध मार्च में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री से शिक्षामंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की. भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कुछ पार्टियों और नेताओं का देश के हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी कर के तुष्टिकरण की राजनीति करने का ट्रेंड हो गया है. यह बहुत ही शर्म की बात है कि कोई मंत्री ऐसा घटिया बयानबाजी कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas controversy: इनकम टैक्स चौराहा पर शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, मांगा इस्तीफा
ये भी रहे शामिल: कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, विजय पांडेय, नीतिनंदन कुमार, रामदेव यादव, प्रताप रंजन, अनिल मेहता, कैलाश विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रताप जितु,अभिजीत कुमार, जितेंद्र पासवान, सुबोध लाल,राधेश्यम चौधरी, विश्वास सिंह, गुलशन कुमार,तेजस सिन्हा, अजीत शंकर, चंदन भगत, विनय भाई ठाकरे, मनोज कुमार, सुधीर सिंह, विपिन कुमार, महेश कुमार फूही सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.