ETV Bharat / state

नवादा: धीमी गति से नगर परिषद में चल रहा नाला उड़ाही का कार्य, लोगों को हो सकती है दिक्कतें

नवादा नगर परिषद में नाला उड़ाही के 40 लाख के टेंडर का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. एक महीने का समय सीमा निर्धारण के बाद भी ठेकेदार ने कार्य को समय पर पूरा नहीं किया. जिससे अधिक बारिश होने पर नारकीय की स्थिति बनने की संभावना है.

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:15 PM IST

Nawada
Nawada

नवादा: शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने 40 लाख का टेंडर निकालकर शहर के 6 बड़े नाले का सफाई का कार्य किया था. जिसे प्रारंभ की अवधि से एक माह के अंदर खत्म हो जाना था. पर कछुए के चाल से चल रहे कार्य के कारण अभी तक पूरे नाले की सफाई नहीं हो सकी है. जिस वजह से शहर में अधिक बारिश होने से नारकीय स्थिति बनने की संभावना है.

नगर परिषद के 6 बड़े नाले की सफाई की ठेकेदारी बंटी कुमारी को मिली है. जिसे एक महीने में कार्य पूरा करके देना था लेकिन एक महीने बितने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. लोग इस मामले को लेकर ठेकेदार बंटी कुमारी पर गुस्सा हैं.

देखें रिपोर्ट

इन नालों की होगी सफाई
नारदीगंज रोड मोड़ से नगर थाना, डीएम आवास ऑफिस, संकटमोचन होते हुए खुरी नदी तक नाले की उड़ाही का कार्य 9 लाख 70 हजार 100, राज होटल से जीवनदीप नर्सिंग होम होते हुए डॉ सुनीति कुमार तक, पीएनबी बैंक होते हुए आईसीआईसीआई बैंक के पश्चिम नाला, प्रसाद बीघा से टेलिफोन एक्सचेंज, रोड पुल तक नाली उड़ाही कार्य 6 लाख 56 हजार 700, नवादा कमालपुर से विजय पेट्रोल पंप, से कमालपुर होते हुए कब्रिस्तान तक मुख्य नाला का उड़ाही का कार्य 5 लाख 93 हजार 300, मेन रोड सुनील मेडिकल दुकान के पीछे बाजार समिति से होते हुए विजय सिनेमा तक और अस्पताल रोड से बाजार समिति तक नाला उड़ाही का कार्य 7 लाख, 73 हजार 600, मंगर बिगहा एडीएम आवाज से डीजे आवास तक और करवला होते हुए खुरी नदी तक नाला उड़ाही का कार्य 1 लाख 20 हजार, नारदीगंज रोड के दोनों तरफ और कृष्णा मेमोरियल कॉलेज रोड में नाली उड़ाही का कार्य 8 लाख 7 हजार 800 रुपए से सफाई का कार्य हो रहा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
वहीं, जब इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन पहले चार्ज लिया हूं. यह कार्य मेरी प्राथमिकता में है. करीब 40 लाख रुपए की लागत से 6 बड़े नाले का उड़ाही कार्य किया जा रहा है. फिलहाल, 5 नाले की सफाई का कार्य प्रगति पर है. हमारा यह प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द इसे निष्पादित करवाया जाए.

नवादा: शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने 40 लाख का टेंडर निकालकर शहर के 6 बड़े नाले का सफाई का कार्य किया था. जिसे प्रारंभ की अवधि से एक माह के अंदर खत्म हो जाना था. पर कछुए के चाल से चल रहे कार्य के कारण अभी तक पूरे नाले की सफाई नहीं हो सकी है. जिस वजह से शहर में अधिक बारिश होने से नारकीय स्थिति बनने की संभावना है.

नगर परिषद के 6 बड़े नाले की सफाई की ठेकेदारी बंटी कुमारी को मिली है. जिसे एक महीने में कार्य पूरा करके देना था लेकिन एक महीने बितने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. लोग इस मामले को लेकर ठेकेदार बंटी कुमारी पर गुस्सा हैं.

देखें रिपोर्ट

इन नालों की होगी सफाई
नारदीगंज रोड मोड़ से नगर थाना, डीएम आवास ऑफिस, संकटमोचन होते हुए खुरी नदी तक नाले की उड़ाही का कार्य 9 लाख 70 हजार 100, राज होटल से जीवनदीप नर्सिंग होम होते हुए डॉ सुनीति कुमार तक, पीएनबी बैंक होते हुए आईसीआईसीआई बैंक के पश्चिम नाला, प्रसाद बीघा से टेलिफोन एक्सचेंज, रोड पुल तक नाली उड़ाही कार्य 6 लाख 56 हजार 700, नवादा कमालपुर से विजय पेट्रोल पंप, से कमालपुर होते हुए कब्रिस्तान तक मुख्य नाला का उड़ाही का कार्य 5 लाख 93 हजार 300, मेन रोड सुनील मेडिकल दुकान के पीछे बाजार समिति से होते हुए विजय सिनेमा तक और अस्पताल रोड से बाजार समिति तक नाला उड़ाही का कार्य 7 लाख, 73 हजार 600, मंगर बिगहा एडीएम आवाज से डीजे आवास तक और करवला होते हुए खुरी नदी तक नाला उड़ाही का कार्य 1 लाख 20 हजार, नारदीगंज रोड के दोनों तरफ और कृष्णा मेमोरियल कॉलेज रोड में नाली उड़ाही का कार्य 8 लाख 7 हजार 800 रुपए से सफाई का कार्य हो रहा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
वहीं, जब इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन पहले चार्ज लिया हूं. यह कार्य मेरी प्राथमिकता में है. करीब 40 लाख रुपए की लागत से 6 बड़े नाले का उड़ाही कार्य किया जा रहा है. फिलहाल, 5 नाले की सफाई का कार्य प्रगति पर है. हमारा यह प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द इसे निष्पादित करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.