ETV Bharat / state

नवादा: एक साल में ही जर्जर हो गई नाली, ग्रामीणों के किया विरोध प्रदर्शन - Hisua news

नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड के शाहपुर गांव में नाली-गली योजना के तहत बनाई गई नाली निर्माण के एक साल के अंदर ही जर्जर हो गई. इसके विरोध में बुधवार को गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया.

dilapidated drain
जर्जर नाली
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:33 PM IST

नवादा: जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड के शाहपुर गांव में नाली-गली योजना के तहत बनाई गई नाली निर्माण के एक साल के अंदर ही जर्जर हो गई. इसके विरोध में बुधवार को गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नाली निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया. इसके चलते नाली टूट गई. स्थिति यह है कि इससे पानी का निकास नहीं हो रहा है. दूसरी ओर बच्चे गिरकर जख्मी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नवादा: करंट लगने से एक महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना
सुरेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना 7 निश्चय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. एक ओर जहां जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं, पदाधिकारी भी सहयोग में लगे हुए हैं. इसका नतीजा यह है कि योजना धरातल पर उतरने के साथ ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है.

ब्रह्मचारी प्रसाद, मिट्ठू ठठेरा, भागवत प्रसाद, रंजीत ठाकुर, अशोक साहब, महेंद्र कुशवाहा, कांति देवी, चिंता देवी आदि ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. हम लोग सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं.

नवादा: जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड के शाहपुर गांव में नाली-गली योजना के तहत बनाई गई नाली निर्माण के एक साल के अंदर ही जर्जर हो गई. इसके विरोध में बुधवार को गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नाली निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया. इसके चलते नाली टूट गई. स्थिति यह है कि इससे पानी का निकास नहीं हो रहा है. दूसरी ओर बच्चे गिरकर जख्मी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नवादा: करंट लगने से एक महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना
सुरेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना 7 निश्चय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. एक ओर जहां जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वहीं, पदाधिकारी भी सहयोग में लगे हुए हैं. इसका नतीजा यह है कि योजना धरातल पर उतरने के साथ ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है.

ब्रह्मचारी प्रसाद, मिट्ठू ठठेरा, भागवत प्रसाद, रंजीत ठाकुर, अशोक साहब, महेंद्र कुशवाहा, कांति देवी, चिंता देवी आदि ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. हम लोग सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.