नवादा: जिले के रजौली प्रखंड में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी के नेतृत्व में स्वाट के जवानों ने दर्जनों महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही शराब बनाने के भी कई उपकरणों को नष्ट कर दिया. वहीं, मौके से 100 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया है.
बता दें कि फुलवरिया डैम में पानी के बीचों-बीच बने टापू पर अवैध महुआ शराब की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही थी. जिसकी सूचना के बाद नाव के सहारे वहां पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर दर्जनों ड्राम और अद्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट कर दिया. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर नाव के सहारे फरार हो गया.
कारोबारियों का लगाया जा रहा पता
इस छापेमारी को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि फुलवरिया डैम के बीच टापू पर देसी और महुआ शराब का कारोबार हो रहा है. उसी सूचना के बाद छापेमारी की गई. वहीं, फुलवरिया डैम के टापू पर शराब का निर्माण करने वाले कारोबारियों के नाम के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पता लग जाएगा. जिसके बाद उन लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.