ETV Bharat / state

Nawada News: 3 साल से अपने ही सिर का बाल खा रही थी किशोरी, पेट दर्द व उल्टी होने पर कराया भर्ती, जानें इसके बाद क्या हुआ?

बिहार के नवादा में लड़की के पेट में बाल की गठरी देख डॉक्टर हैरान हो गए. डेढ घंटे के मशक्कत के बाद लड़की के पेट का ऑपरेशन कर बाल निकाला गया. लड़की बीते तीन साल से अपने ही बाल नोंच-नोंचकर खा रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में लड़की के पेट में बाल
नवादा में लड़की के पेट में बाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 8:09 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक किशोरी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार किशोरी का पेट काफी फुला हुआ था. अल्ट्रासाउंड करने के बाद जो रिपोर्ट आई, वह हैरान करने वाली थी.

पेट में बाल की गठरी देख डॉक्टर हैरानः मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कि लड़की के पेट में बाल की गठरी थी, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए कि इतना ज्यादा बाल पेट में कहां से आया. इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन कर किशोरी के पेट से बाल की गठरी निकाली. सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. लड़की अब पूरी तरीके से ठीक है.

तीन साल से बाल खा रही थी लड़कीः मरीज की पहचान पकरीबरावां थानाक्षेत्र के दरतोल गांव की रहने वाली तैबा प्रवीण(16) के रूप में हुई है. पिता मो. कमालुद्दीन के अनुसार उनकी पुत्री मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री बीते तीन साल से बाल खा रही थी, लेकिन घरवालों को इसके बारे में पता नहीं चल रहा था.

पेट दर्द की शिकायत के बाद कराया भर्तीः लड़की तो पेट में दर्द और उल्टी शुरू हुई, इसके बाद नवादा के अस्पताल रोड स्थित मेडिकेयर गायनी व स्टोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट में बाल है. डॉ. पीएस चौधरी और डॉ. संघमित्रा और डॉ. देवेव्रत कुमार ने एक घंटे मशक्कत के बाद ऑपरेशन के माध्यम से 25 सेमी लंबा और 10 सेमी चौरा बाल की गठरी को निकालने में कामयाब रहे.

"एक लड़की को भर्ती कराया गया था, मेंटल रूप से बीमार थी. तीन साल से बाल खाए जा रही थी, जिस कारण पेट काफी फुल गया था. ऑपरेशन कर सुरक्षित तरीके से बाल निकाल लिया गया है. मरीज अब पूरी तरह से सुरक्षित है." -डॉ. पीएस चौधरी

जीभ साफ करते समय युवक ने निगल लिया टंग क्लीनर, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

पांच साल के बच्चे के पेट से निकला 12 किलो का ट्यूमर, साइज देखकर डॉक्टर भी हैरान

Bihar तो गजबे है भाई.. करना था हर्निया का ऑपरेशन.. झोलाछाप डॉक्टर ने काट दी हाइड्रोसील

नवादाः बिहार के नवादा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक किशोरी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार किशोरी का पेट काफी फुला हुआ था. अल्ट्रासाउंड करने के बाद जो रिपोर्ट आई, वह हैरान करने वाली थी.

पेट में बाल की गठरी देख डॉक्टर हैरानः मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कि लड़की के पेट में बाल की गठरी थी, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए कि इतना ज्यादा बाल पेट में कहां से आया. इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन कर किशोरी के पेट से बाल की गठरी निकाली. सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. लड़की अब पूरी तरीके से ठीक है.

तीन साल से बाल खा रही थी लड़कीः मरीज की पहचान पकरीबरावां थानाक्षेत्र के दरतोल गांव की रहने वाली तैबा प्रवीण(16) के रूप में हुई है. पिता मो. कमालुद्दीन के अनुसार उनकी पुत्री मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री बीते तीन साल से बाल खा रही थी, लेकिन घरवालों को इसके बारे में पता नहीं चल रहा था.

पेट दर्द की शिकायत के बाद कराया भर्तीः लड़की तो पेट में दर्द और उल्टी शुरू हुई, इसके बाद नवादा के अस्पताल रोड स्थित मेडिकेयर गायनी व स्टोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट में बाल है. डॉ. पीएस चौधरी और डॉ. संघमित्रा और डॉ. देवेव्रत कुमार ने एक घंटे मशक्कत के बाद ऑपरेशन के माध्यम से 25 सेमी लंबा और 10 सेमी चौरा बाल की गठरी को निकालने में कामयाब रहे.

"एक लड़की को भर्ती कराया गया था, मेंटल रूप से बीमार थी. तीन साल से बाल खाए जा रही थी, जिस कारण पेट काफी फुल गया था. ऑपरेशन कर सुरक्षित तरीके से बाल निकाल लिया गया है. मरीज अब पूरी तरह से सुरक्षित है." -डॉ. पीएस चौधरी

जीभ साफ करते समय युवक ने निगल लिया टंग क्लीनर, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

पांच साल के बच्चे के पेट से निकला 12 किलो का ट्यूमर, साइज देखकर डॉक्टर भी हैरान

Bihar तो गजबे है भाई.. करना था हर्निया का ऑपरेशन.. झोलाछाप डॉक्टर ने काट दी हाइड्रोसील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.