ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन में 12 सौ घरों के 5 हजार 500 लोगों की होगी स्क्रीनिंग: डीएम

डीएम ने बताया कि हम लोगों ने जिले में डोर टू डोर संदिग्धों के खोज के लिए सर्वे अभियान चलाया था, जिसका नतीजा है कि चौथे कोरोना मरीज निकलकर सामने आया है.

कन्टेनमेंट
कन्टेनमेंट
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:01 AM IST

नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने चार मरीजों में कोरोना होने की बात कही. साथ ही पॉजिटिव पाए गये स्थानों पर एसओपी के अनुसार किए कार्यों का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि 3 किमी के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसके करीब 12 सौ घरों के 55 सौ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि संक्रमित महिला के परिवार वाले, पड़ोसी और उसका इलाज करने वाले निजी क्लीनिक के डॉक्टर सहित सभी स्टॉफों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट आई है. सभी का रिपोर्ट नेगेटिव है. पिछले दो दिनों में हम लोगों ने अब तक 72 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, सभी का रिपोर्ट नेगेटिव है. जिला वासियों के लिए ये राहत देने वाली खबर है.

'21 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग'
डीएम ने बताया कि हम लोगों ने जिले में डोर टू डोर संदिग्धों के खोज के लिए सर्वे अभियान चलाया था, जिसमें करीब चार लाख दस हजार घरों के इक्कीस लाख लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. इसका ही नतीजा है कि चौथे कोरोना मरीज निकलकर सामने आया है. इस दौरान 40 संदिग्ध भी मिले हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजे थे, सभी का रिपोर्ट नेगेटिव है.

नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने चार मरीजों में कोरोना होने की बात कही. साथ ही पॉजिटिव पाए गये स्थानों पर एसओपी के अनुसार किए कार्यों का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि 3 किमी के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसके करीब 12 सौ घरों के 55 सौ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि संक्रमित महिला के परिवार वाले, पड़ोसी और उसका इलाज करने वाले निजी क्लीनिक के डॉक्टर सहित सभी स्टॉफों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट आई है. सभी का रिपोर्ट नेगेटिव है. पिछले दो दिनों में हम लोगों ने अब तक 72 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, सभी का रिपोर्ट नेगेटिव है. जिला वासियों के लिए ये राहत देने वाली खबर है.

'21 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग'
डीएम ने बताया कि हम लोगों ने जिले में डोर टू डोर संदिग्धों के खोज के लिए सर्वे अभियान चलाया था, जिसमें करीब चार लाख दस हजार घरों के इक्कीस लाख लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. इसका ही नतीजा है कि चौथे कोरोना मरीज निकलकर सामने आया है. इस दौरान 40 संदिग्ध भी मिले हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजे थे, सभी का रिपोर्ट नेगेटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.