नवादा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिले के अकबरपुर पीएचसी और अन्य वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया. टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कोविड टीकाकरण की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें- नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
कोविड टीकाकरण की समीक्षा
इस दौरान टीकाकरण के लिए गठिन टीम के लिए प्रतिदिन कार्य योजना तैयार करने और प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध है. उन्होंने बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार को प्रतिदिन टीकाकरण की प्रगति का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- आठ किलो गांजा के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक पहले भी जा चुका है जेल
कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों को जागरुक रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि, सतर्क रहने की आवश्यकता है.
घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें और शारीरिक दूरी बनाएं रखें. समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें और सैनिटाइज अवश्य करेंं. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया.