नवादा: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 से संबंधित प्रखंड स्तरीय कार्य प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर कोविड-19 के सुरक्षा कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, पुलिस अधिकरी सहित संबंधित कर्मी सभी अच्छे ढंग से कार्य निष्पादित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित कार्यों को आगे और बेहतर ढंग से करने की जरूरत है, जिससे कोविड-19 के चेन को तोड़ा जा सके.
उन्होंने कहा है कि सभी वरीय अधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों में रैपिड एंटीजेन कीट के द्वारा सैंपल जांच को बढ़ाएं. कंटेनमेंट जोन के सभी व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच कराएं. इन क्षेत्रों का कोई भी व्यक्ति सैंपल जांच से अछूता ना रहे, जितने भी रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से पाए गए पॉजिटिव संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. उन सभी का प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजे. ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखें.
मुआवजा राशि ज्लद देने का निर्देश
डीएम ने आपदा पदाधिकारी को यह निर्देश देते हुए कहा गया है कि कोविड-19 से मृत व्यक्ति के आश्रितों को 4 लाख की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त तक भुगतान की जाए. साथ ही उन्होंने कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने हुए व्यक्ति पर जुर्माना एवं सख़्ती से वाहन चेकिंग करने का आदेश दिए हैं.