नवादा: डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल नवादा, सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी जिलावासियों का वैक्सीनेशन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें- 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों को ही लगेगा टीका
कंटेनमेंट जोन में ऑक्सीजन जांच
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायतों के एक स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाए और वहां के स्थानीय लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए. सभी सेशन साइट पर वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सुबह 8 बजे से हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. पल्स ऑक्सीमीटर के माध्यम से कंटेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत लोगों की ऑक्सीजन जांच की जाये.
एंबुलेंस की व्यवस्था
पथ निर्माण विभाग की ओर से दो एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है. ड्राइवर सहित उसे क्रियाशील रखने, सदर अस्पताल नवादा की सुरक्षा व्यवस्था, सभी पीएचसी स्तर पर एक अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने, अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में ऑक्सीजन प्लांट के कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने, सदर अस्पताल नवादा में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर स्टॉक का निमित्त जांच करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप
लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई
इसके अलावे डीएम ने सभी पीएचसी स्तर पर डॉक्टर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कोरोना महामारी काल में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. बता दें कि जिला प्रशासन नवादा को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए हर तरह से प्रयासरत है. इसी का नतीजा है कि नवादा में ऑक्सीजन प्लांट की भी स्थापना होनेवाली है.