नवादा: जिले के हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत नरहट स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को डीएम यशपाल मीणा ने दोपहर बाद नरहट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक पदाधिकारी डॉक्टर राजेश्वर शर्मा सहित 7 डॉक्टर में एक आयुष डॉक्टर अभिमन्यु कुमार ही दिखे.
दवा स्टोर की जांच
डॉक्टर उपस्थित नहीं रहने के कारण डीएम भड़क गए. इसको लेकर डीएम ने आवेदन की मांग की है कि डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी बिना छुट्टी और आवेदन दिए क्यों गायब हैं. इस क्रम में नरहट सीओ रजनी कुमारी को डीएम के आदेश पर अस्पताल में दवा स्टोर की जांच करने को कहा गया.
कोरोना जांच की जानकारी
जिसमें कोई दावा रोस्टर अनुसार नहीं पाया गया. डीएम ने अस्पताल में प्रसव वार्ड, लू वार्ड, ओटी रूम, जनरेटर, लॉग बुक, कोरोना जांच की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित एक पत्रकार को कोरोना जांच करने का आदेश भी दिया. जांच करने पर रिपोर्ट निगेटिव आयी.
कई अधिकारी रहे मौजूद
अस्पताल में एक भी एंबुलेंस नहीं रहने के कारण कर्मी से पूछने पर बताया गया कि कॉल पर गया है. इस दौरान अस्पताल के लगभग सभी चीजों का निरीक्षण किया गया. जिसमें काफी त्रुटियां पायी गयी. इस मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद और सीओ रजनी कुमारी मौजूद रहीं.