नवादा: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद विश्वभर के देशों में इससे निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. भारत के विभिन्न राज्यों के जिलों में इसको लेकर प्रशासन की ओर से सजगता दिखाई जा रही है. ऐसे में नवादा जिला प्रशासन भी अपनी ओर से पुरजोर तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के वरीय अधिकारी के साथ डीएम यशपाल मीणा ने एक बैठक की.
वार्ड स्तर तक फैलाई जाएगी जागरूकता
बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता फैलाने के कई सारे निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जहां इसका प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर तक प्रचार प्रसार किया जाएगा.
जिलास्तरीय सेल गठित
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने और उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए डीएम ने जिलास्तरीय सेल का गठन किया है. जिसके तहत अधिकारी डीएम को डेली बेसिस पर रिपोर्ट करेंगे.