ETV Bharat / state

नवादा: DM ने प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश - Meeting to give employment to migrant laborers

दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने को लेकर डीएम ने बैठक की. ये बैठक जिला निबंधन और परामर्श केन्द्र कार्यालय में आयोजित की गई. जहां प्रवासी मजदूरों को उनके कार्य कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा की गई.

DM held meeting to provide employment in DRCC
DM ने DRCC में रोजगार मुहैया कराने को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:56 AM IST

नवादा: जिले में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. इसी को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने जिला निबंधन और परामर्श केन्द्र कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना है. जिले भर में अलग-अलग क्षेत्रों से काफी संख्या में प्रवासी महिला और पुरुष आए हैं. इन सभी प्रवासियों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसीलिए इन मजदूरों को रोजगार मुहैया करावाई जाए.

DM held meeting to provide employment in DRCC
डीआरसीसी में रोजगार मुहैया कराने को लेकर बैठक

कार्य कौशल को लेकर निबंधन करवाने की सलाह
इसके अलावे बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने से संबंधित डीएलसीसी (डिस्ट्रिक्ट लेवल काउन्सिल सेंटर) की अगली सभी समीक्षात्मक बैठकें जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में ही की जाएगी. वहीं, डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके कार्य कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाना है. इस क्रम में प्रवासी या स्थानीय मजदूरों को अपने कार्य कौशल को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में निबंधन कराना अनिवार्य होगा.

लोन देने में गैर जरूरी देरी नहीं करने के निर्देश
इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कृषि सेक्टर में योजना बनाकर रोजगार मुहैया कराई जाए. वहीं, उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उद्योग के क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग विकसित कर प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाएं. इस मौके पर एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक को निर्देश दिया गया कि प्रवासियों में इच्छुक उद्यमी को छोटे उद्योग के लिए लोन मुहैया कराएं. लोन मुहैया कराने में गैर जरूरी देरी न करें.

नवादा: जिले में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. इसी को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने जिला निबंधन और परामर्श केन्द्र कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना है. जिले भर में अलग-अलग क्षेत्रों से काफी संख्या में प्रवासी महिला और पुरुष आए हैं. इन सभी प्रवासियों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसीलिए इन मजदूरों को रोजगार मुहैया करावाई जाए.

DM held meeting to provide employment in DRCC
डीआरसीसी में रोजगार मुहैया कराने को लेकर बैठक

कार्य कौशल को लेकर निबंधन करवाने की सलाह
इसके अलावे बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने से संबंधित डीएलसीसी (डिस्ट्रिक्ट लेवल काउन्सिल सेंटर) की अगली सभी समीक्षात्मक बैठकें जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में ही की जाएगी. वहीं, डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके कार्य कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाना है. इस क्रम में प्रवासी या स्थानीय मजदूरों को अपने कार्य कौशल को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में निबंधन कराना अनिवार्य होगा.

लोन देने में गैर जरूरी देरी नहीं करने के निर्देश
इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कृषि सेक्टर में योजना बनाकर रोजगार मुहैया कराई जाए. वहीं, उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उद्योग के क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग विकसित कर प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाएं. इस मौके पर एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक को निर्देश दिया गया कि प्रवासियों में इच्छुक उद्यमी को छोटे उद्योग के लिए लोन मुहैया कराएं. लोन मुहैया कराने में गैर जरूरी देरी न करें.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.