नवादाः जिले के प्रभारी डीएम वैभव कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक एस हरि प्रसाद एस ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने वेयर हाउस के सभी मंजिलों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया.
साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, सीसीटीवी कैमरे, भवन की वस्तुस्थिति सहित अन्य चीजों को भी देखा. इस दौरान मातहत अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए.
प्रभारी डीएम ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि ईवीएम गोदाम का निरीक्षण एक प्रक्रिया के तहत आती है. इसका मासिक और त्रैमासिक निरीक्षण किया जाता है. मासिक निरीक्षण में बाहर से निरीक्षण किया जाता है. जबकि तीन महीने पर गोदाम खोल कर निरीक्षण किया जाता है. इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि यदि आग लगने की घटना होती है तो वहां पर अग्निशमन की व्यवस्था हो.
इस मौके पर जिला पंचायती राज अधिकारी संतोष कुमार झा, एसडीओ नवादा सदर उमेश भारती और जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.