नवादा: जिले के वारिसलीगंज से खरांट मोड़ की ओर जानेवाली सड़क के बीच बासोचक गांव के पास बना डायवर्सन नहर में पानी के तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गया है. जिससे वारसलीगंज प्रखंड मुख्यालय से 3 पंचायतों का संपर्क टूट गया है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं वारसलीगंज से खरांट के रास्ते बिहार शरीफ और पटना जाने का रास्ता भी भंग हो गया है.
बता दें कि इस सड़क पर आरसीसी पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. सकरी नदी के पौरा मुहाने से निकलने वाली इस नहर में बारिश शुरू होने के बाद 25 जुलाई से ही पानी छोड़ा जाने लगा था. लेकिन कुछ दिनों से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण नहर के किनारे बाना डायवर्सन बह गया. बताया जाता है कि इस नहर से जिले के कई हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी होती है.
सीमेंट का बना कैनाल सही से नहीं दिए जाने के कारण डायवर्सन ध्वस्त
ग्रामीणों ने बताया कि बीते महीने पहले भी पानी के तेज बहाव के कारण डायवर्सन ध्वस्त हो गया था. उसके बाद संवेदकों की ओर से डायवर्सन का मरम्मती कराया गया. लेकिन डायवर्सन में सीमेंट का बना कैनाल पुलिया के पानी के बहाब के अनुरूप नहीं दिया गया. जिससे शनिवार को डायवर्सन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.