नवादा: जिले के शिक्षा विभाग के कार्यालय में शनिवार को शिक्षा के क्षेत्र बेहतर कार्य करने वाले 6 शिक्षकों सम्मानित किया गया. हालांकि यह सम्मान पिछले 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिया जाना था, लेकिन भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद सात दिन के राज्यकीय शोक के वजह से शिक्षकों को सम्मानित नहीं किया जा सका. जिन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बुके, चादर, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
6 शिक्षकों सम्मान
इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जमाल मुस्तफा ,डीपीओ और पदाधिकारीगण मौजूद रहे. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सुरेश प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय राजा बिगहा, सुभाष प्रसाद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोतनाजे, मो. शकील अख्तर राज्यकीय मध्य विद्यालय सुपौल, अनिल कुमार प्राथमिक विद्यालय दुधौली, संतोष कुमार वर्मा आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला, मंजू कुमारी प्रॉजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा शामिल है.
समाज का निर्माण करते शिक्षक
यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान, विभिन्न उत्सवों में शानदार आयोजन और विभिन्न प्रतियोगिताओं में समय-समय पर निर्णायक भूमिका अदा करने के लिए किया गया है. इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा मो. जमाल मुस्तफ़ा ने कहा कि, शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण करने और समाज को मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण योगदान होता है. हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पास ऐसे शिक्षको की कमी नहीं है, जो अपने मेहनत, सूझबूझ और अपने उत्तरदायित्व को भली भांति समझते हैं और उस कर्तव्यों को निष्ठा के साथ निभाते हैं.