नवादा: बिहार में नवादा के (Kauakol CO Anjali Kumari) नक्सल प्रभावित कौआकोल अंचल की सीओ अंजली कुमारी को फोन पर जान से मारने की धमकी (Death Threat to CO Anjali Kumari) मिली है. इसके साथ ही अंचल कार्यालय के आरटीपीएस में पदस्थापित कार्यपालक सहायक राकेश कुमार निराला को भी अज्ञात अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने की बात सुनकर अपराधियों ने जान मार देने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें- BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज
दोनों को उनके निजी मोबाइल पर 17 दिसम्बर की देर शाम लगभग 8 बजे अलग-अलग नंबरों से इंटरनेट कॉल करके धमकी दी गई. इतना ही नहीं, अपराधी ने मोबाइल पर ही बातचीत के दौरान सीओ के निजी वाहन को उड़ा देने की भी बात कही. घटना के बाद से परिवार समेत महिला सीओ अंजली कुमारी पूरी तरह से दहशत में आ गई हैं.
इधर, घटना को लेकर सीओ ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लिखित प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है. सीओ ने घटना की सूचना नवादा डीएम, सदर एसडीओ समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- साधु मामा का गर्दा उड़ा देने की धमकी देने वाले तेजप्रताप ने पटना आते ही साधी चुप्पी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP