नवादा: जिले में कोरोना से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. जिले के हिसुआ प्रखंड के सोनसा गांव के निवासी 40 वर्षीय संजीत कुमार रविवार को गुरुग्राम से निजी वाहन से अपने घर लौटा था. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हिसुआ प्रशासन को इसकी जानकारी दी.
पटना भेजा गया सैंपल
सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उसके सैंपल की जांच ट्रू मशीन में की गई. जिसमें रिजल्ट पॉजिटिव आया है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि एसओपी के तहत दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है.
165 मरीज हुए स्वस्थ
सिविल सर्जन ने कहा कि मौत कोरोना से हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसओपी के तहत दोबारा सैंपल को जांच के लिए राजेन्द्र मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भेज दिया गया है. बता दें जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को 4 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 182 हो चुकी है. हालांकि इसमें से 165 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.