नवादा: जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र से एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हिसुआ-नवादा पथ को जाम कर दिया है. मृतक की पहचान पिंटू यादव पिता स्व. राजेश यादव के रूप में की गयी है. जिसका घर हिसुआ थानाक्षेत्र के हादसा ग्राम बताया जाता है. वहीं मृतक का ससुराल खानपुर ग्राम बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वैशाली: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
मौके पर पहुंची पुलिस
मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में सकरा मोड़ के पास पुल के नीचे पड़ा हुआ था. बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो, इसकी सूचना हिसुआ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. तब तक स्थानीय ग्रामीण और उनके परिजनों ने शव को रोड पर रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: भोज खाने गए बच्चे की गला रेतकर हत्या, परिजनों में कोहराम
उचित मुआवजे की मांग
परिजनों द्वारा वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर आने और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. साथ ही उचित मुआवजे की मांग की जा रही है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार इस बाबत कार्रवाई की जाएगी.