नवादा: समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन, कोविड-19 टीकाकरण और मिशन परिवार नियोजन से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
बता दें कि मिशन परिवार विकास अभियान अन्तर्गत महिला बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी, कॉपर-टी, गर्भ निरोधक इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोली की प्रदत्त सुविधाएं दी गई हैं. लाभुक नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या अपने क्षेत्र की एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका से सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं. परिवार नियोजन के अस्थाई साधन सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है.
यह भी पढ़ें- नवादा: DAY-NULM के तहत कार्यशाला का आयोजन, 1535 लोगों दिया गया वेंडिंग सर्टिफिकेट और आईडी
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम जाफरी, जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.