नवादा: मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के अंतर्गत जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मिशन परिवार विकास के तहत गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. विमल कुमार सिंह के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में परिवार कल्याण मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. मौके पर डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, पीएफआई पप्पू कुमार और केयर यूनिसेफ के प्रतिनिधि और अन्य लोग मौजूद रहे.
"परिवार नियोजन पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाई जा रही है. जिसका उद्देश्य समाज में परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक करना है. साथ ही छोटे परिवार के महत्व के बारे में भी बताना है. जिसे एएनएम, आशा, सेविका आदि स्वास्थ्यकर्मी नसबंदी और बंध्याकरण के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे"- डॉ. विमल कुमार सिंह, सिविल सर्जन
प्रखंडस्तरीय सम्मेलन का आयोजन
कौआकोल में भी मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत परिवार नियोजन पखवारा सप्ताह के तहत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल में परिवार कल्याण मेला सह प्रखंडस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रिय सहगल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ें: 'अब तक किसी पार्टी से नहीं हुआ है गठबंधन, पश्चिम बंगाल की 26 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी'
परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी
प्रशिक्षण में मौजूद एएनएम, आशा फैसिलेटर, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी और लोगों को प्रेरित करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई. साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों गर्भनिरोधक, इंजेक्शन, महिला बंध्याकरण, पुरूष बंध्याकरण आदि की भी जानकारी और सरकार द्वारा इस सम्बंध में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया. लोगों द्वारा परिवार नियोजन के प्रति व्यापक जागरुकता अभियान चलाने की बात कही गई.