ETV Bharat / state

Nawada Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा आरोप - नवादा न्यूज

बिहार के नवादा में युवक की हत्या कर दी गई. रविवार सुबह युवक की गोली माकर हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. उधर युवक पर गोली चलाने वालों में उसका दोस्त भी शामिल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में दोस्त ने की युवक की हत्या
नवादा में दोस्त ने की युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 2:11 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में बेखौफ बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. गोलीबारी का ताजा मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने सुबह सवेरे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले की है. दरअसल रविवार की सुबह नवीन नगर मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-नवादा: दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग, सिर्फ खोखा गिनकर पुलिस हो गई शांत?

दोस्त ने ही मारी युवक को गोली: युवक की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी राकेश कुमार के बेटे अमन राज के रूप में हुई है. बता दें कि युवक को गोली मारने में उसके दोस्त आनंद का ही हाथ बताया जा रहा है. गोली लगने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे वहां मौजूद लोग आनन-फानन में सदर अस्पताल में लेकर गए. हालांकि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली: घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुबह सवेरे हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय अमन राज की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. किसी आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

"18 वर्षीय अमन राज की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. किसी आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा."-उपेंद्र कुमार, एसडीपीओ

नवादा: बिहार के नवादा में बेखौफ बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. गोलीबारी का ताजा मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने सुबह सवेरे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले की है. दरअसल रविवार की सुबह नवीन नगर मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें-नवादा: दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग, सिर्फ खोखा गिनकर पुलिस हो गई शांत?

दोस्त ने ही मारी युवक को गोली: युवक की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी राकेश कुमार के बेटे अमन राज के रूप में हुई है. बता दें कि युवक को गोली मारने में उसके दोस्त आनंद का ही हाथ बताया जा रहा है. गोली लगने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे वहां मौजूद लोग आनन-फानन में सदर अस्पताल में लेकर गए. हालांकि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली: घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुबह सवेरे हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय अमन राज की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. किसी आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

"18 वर्षीय अमन राज की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. किसी आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा."-उपेंद्र कुमार, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.