नवादा : बिहार के नवादा में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप है. बीवी की हत्या के बाद पति वहीं उसके शव के पास बैठा रहा और रोता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वारदात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव की है. पति का नाम ईश्वरी यादव और मृतक का नाम कलवा देवी था. पुलिस के आने पर भी आरोपी पति नहीं भागा और वहीं बैठकर रोता रहा.
ये भी पढ़ें- Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली
पति पर पत्नी की हत्या का इल्जाम : आरोप है कि पति ने गला दबाकर कलवा देवी की हत्या कर दी गई. वारदात की खबर सुनते ही पुलिस भी दर्शन गांव पहुंची. पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
''40 साल की ईश्वरी यादव की पत्नी कलवा देवी की हत्या हो गई है. उसके पति पर ही उसके मर्डर का आरोप है. उसने उसे क्यों मारा इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. हमारी टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.'' - श्याम पांडेय, थाना प्रभारी
हत्या के कारणों का नहीं हो सका खुलासा : पति ने अपनी पत्नी को क्यों मारा इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. मृतक महिला के 4 बेटे और एक बेटी हैं. शव को देखने से पता चलता है कि सिर पर भी चोट के काफी निशान हैं. इसको देखकर लगता है कि मृतक महिला को पहले बेरहमी से मारा गया, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.