नवादा: बिहार के नवादा में चर्चित नवीन राजश्री गैस एजेंसी के मालिक नंदलाल प्रसाद की हत्याकांड का पुलिस ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रजौली अनुमंडल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि हत्या उनके ही गोदाम में काम करने वाले मजदूर और ड्राइवर मिलकर की थी. उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी मालिक देर रात तक काम लेते थे. जिसको लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर हत्या कर दी.
नवादा हत्याकांड में दो गिरफ्तार: डीएसपी पंकज कुमार ने घटना का खुलासा महज सात दिनों के अंदर कर दिया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शख्स प्रकाश कुमार और सीताराम कुमार दोनों गैस गोदाम में मजदूर और ड्राइवर का काम करते थे. पूछताछ में दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार्य कर ली है. उनके निशानदेही के आधार पर मृतक का मोबाइल हत्या में प्रयोग किए गए लोहे का रॉड और 50 हजार रुपए बरामद किया है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है.
"पुलिस ने सात दिन के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया गया है." -पंकज कुमार, डीएसपी रजौली
आठ नवंबर की रात हुई थी हत्या: उन्होंने बताया कि नेमदारगंज थाना अंतर्गत ग्राम तेयार स्थित नवीन राजश्री भारत गैस गोदाम के मालिक नंदलाल प्रसाद की हत्या हो गयी थी. मृतक कालीपुर पोस्ट ओरैना थाना मुफ्फसिल जिला नवादा का निवासी थे. जिनकी हत्या आठ नवंबर की रात में कर दी गई थी. मृतक के पुत्र प्रेम कुमार के 09 नवंबर को नेमदारगंज थाना में केस दर्ज कराया गया था. डीएसपी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्याकांड का पर्दा उठ गया.
ये भी पढ़ें
Nawada Crime : नवादा में जुआ खेलने के विवाद में हत्या, इलाके में दहशत