नवादा: बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां 5 दिन पहले अपहरण हुए मैकेनिकल इंजीनियर को नवादा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 2 नवंबर की शाम शहर के सद्भावना चौक के समीप से हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर को अगवा कर लिया था. साथ ही उनके परिवार वालों से 5 लाख की फिरौती की भी मांग की गई थी.
पिता ने नगर थाना में दर्ज की शिकायत: बताया जा रहा है कि नवादा में बेखौफ स्कार्पियों सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने एक मैकेनिकल इंजीनियर को 2 नवंबर की शाम शहर के सद्भावना चौक के समीप से अगवा कर लिया था. बाद में उनके पिता से फोन पर 5 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. घटना के बाद पिता ने नगर थाना की पुलिस से इसकी शिकायत की थी.
गया से किया गया बरामद : नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अगवा इंजीनियर की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगवा हुए इंजीनियर को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित वजीरगंज बाईपास से सकुशल बरामद किया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही सभी अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए हैं. बरामद इंजीनियर मो. अराफात आलम उर्फ सोनू जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के निवासी मो. इफ्तेखार आलम का बेटा है.
आंख पर पट्टी बांध किया अगवा: घटना के वक्त इंजीनियर कोलकाता जाने के लिए सद्भावना चौक पहुंचे थे. इसी दौरान स्कार्पियो सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर को हथियार के बल उनका अपहरण कर लिया था. इंजीनियर सोनू के मुताबिक अपराधी उसकी आंख पर पट्टी बांध कर अतरी थाना क्षेत्र के स्तिथ कुजूर पहाड़ पर ले गए. वहां पर आंख से पटी हटाकर उसके पिता से 5 लाख की फिरौती का डिमांड की गई. इधर पुलिस ने कोर्ट में 164 के बयान के बाद इंजीनियर को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है.
"शिकायत के बाद नगर थाने के एसआई अबूजर हुसैन की नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगवा हुए इंजीनियर सोनू को 4 दिन बाद गया के वजीरगंज बाईपास से सकुशल बरामद किया है. वहीं नगर थाना की पुलिस अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है." - अम्बरिस राहुल, एसपी, नवादा.
इसे भी पढ़े- Murder In Nawada: दहेज में बाइक नहीं मिली तो नाराज पति ने पत्नी को मार डाला, चार माह पहले हुई थी शादी