नवादा: 25 फरवरी 2023 की सुबह नवादा नगर के न्यू एरिया मोहल्ले से अलीना कुमारी का शव अपने घर में फांसी से झूलता हुआ बरामद किया गया था. घटना को आत्महत्या की शक्ल दी गई थी. महिला की मौत के बाद उसके ससुराल के सभी लोग फरार हो गए थे.
पढ़ें- Nawada News : IRB जवान की पत्नी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप
पत्नी की हत्या आरोपी जवान ने कोर्ट में किया सरेंडर: पत्नी की मौत के तीन महीने बाद बुधवार को इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान गोपाल कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जवान पर दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और भी जान से मार देने का आरोप है. इस मामले में महिला के ससुर उमाशंकर सिंह पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर हैं.
पूरा मामला: दरअसल 25 फरवरी को महिला का शव उसके घर से मिला था. घर के सभी सदस्य फरार हो गए थे. इसी मोहल्ले में अलीना के पिता नवलेश कुमार और अन्य भी रहते हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस को बुलाया गया था और परिजनों ने दहेज के लिए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था.
इनको पिता ने किया था आरोपित: मृतका के पिता ने नगर थाना नवादा में FIR दर्ज कराई थी. FIR में पति गोपाल कुमार, ससुर उमाशंकर सिंह, सास उषा देवी, बड़ी सास कमला देवी, देवर, तीन ननद और नंदोई सोनू कुमार को आरोपित बनाया गया था.
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से पिता संतुष्ट नहीं थे. उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ सतर्कता नहीं दिखाई. न्याय के लिए वरीय अधिकारियों तक गुहार लगाई गई. काफी दबाव के चलते महिला के ससुर ने 19 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया, फिर दामाद ने सरेंडर किया.
दहेज प्रताड़ना का आरोप: पूरे मामले में महिला के पिता ने बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के लिए सुसराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. सारी मांग पूरी की गई थी और 2015 में अलीना और गोपाल की शादी हुई थी.
"शादी के समय 15 लाख नकद, एक कट्ठा जमीन, बाइक और 10 लाख रुपये मूल्य के सामान दिए थे. शादी के बाद नवादा पुलिस लाइन एरिया में 2 कट्ठा जमीन और 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. बेटी को घर से बाहर भी निकाल दिया गया था."- मृतका के पिता
मृतका एक बच्चे की थी मां : मृतका अलीना एक बच्चे की मां थी. साल 2018 में पुत्र आदित्य उर्फ कार्तिक पैदा हुआ था. घटना की रात बच्चे को पास में ही रहने वाली बुआ के पास पहुंचा दिया गया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया था.