नवादा : बिहार के नवादा में हत्या का एक मामला सामने आया है. जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पडडिया गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'
प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर होती थी पिटाई : मृतक महिला की पहचान उमेश चौधरी की पत्नी कुमारी संजू के रूप में की गई है. मृतका के भाई बिरजू चौधरी ने बताया कि "उमेश चौधरी एक लड़की से प्रेम करता था. इस अवैध संबंध का अक्सर उसकी पत्नी रंजू देवी विरोध करती थी. पत्नी जब-जब पति के विवाहेतर प्रेम-प्रसंग का विरोध करती थी, तो वह उसकी बुरी तरह से पिटाई कर देता था". बिरजू ने बताया कि उसके बहन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. इस कारण कई बार समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
गला दबाकर की पत्नी की हत्या : मृतका के भाई ने बताया कि अंततः उसके बहनोई ने उसकी बहन की हत्या कर दी. उमेश चौधरी ने गला दबाकर संजू की हत्या की है. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.