ETV Bharat / state

Navada Crime: दिनदहाड़े छात्र से बदमाशों ने की छिनतई, विरोध करने चाकू गोदकर किया घायल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 4:18 PM IST

बिहार के नवादा जिले में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने ट्यूशन जा रहे छात्र को घेर कर उससे मोबाइल और सोने का लॉकेट छीन लिया. जब छात्र ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया.

नालंदा में छात्र से बदमाशों ने की छिनतई
नालंदा में छात्र से बदमाशों ने की छिनतई

नवादा: बिहार में लूट, हत्या और छिनतई की घटना को बदमाश आए दिन दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले के पटेल नगर मोहल्ला का है, जहां चार बदमाशों ने एक छात्र से दिनदहाड़े उसका मोबाइल और सोने का लॉकेट छीन लिया गया. छिनतई का विरोध करने पर छात्र के शरीर पर चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें: Gaya Crime : चोरी-छिनतई की तीन घटनाओं में पांच गिरफ्तार, ज्वेलरी संचालक भी शामिल

क्या है पूरा मामला: घटना को लेकर बताया जाता है कि सुबह लगभग 5 बजे छात्र अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल मांगा, नहीं देने पर बंदूक और चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. वहीं उसके साथ मौजूद दोस्त की भी तलाशी ली लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला तो थोड़ी मारपीट कर उसे छोड़ दिया.

आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े: मौके पर चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग तुरंत पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश घटनास्थल से फरार हो चुके थे. इधर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक जिले के रोह थाना क्षेत्र के मोरवा गांव का रहने वाला है और नेहानुचक रोड में रहकर पढ़ाई करता है.

"चार बदमाशों ने मुझे घेर लिया और मोबाइल मांगने लगे, नहीं देने पर चाकू मार कर घायल कर दिया और फिर मोबाइल और गले से सोने का लॉकेट छीन लिया."- घायल छात्र

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी छात्र से बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है, वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. देखा जाए तो बिहार में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

नवादा: बिहार में लूट, हत्या और छिनतई की घटना को बदमाश आए दिन दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले के पटेल नगर मोहल्ला का है, जहां चार बदमाशों ने एक छात्र से दिनदहाड़े उसका मोबाइल और सोने का लॉकेट छीन लिया गया. छिनतई का विरोध करने पर छात्र के शरीर पर चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें: Gaya Crime : चोरी-छिनतई की तीन घटनाओं में पांच गिरफ्तार, ज्वेलरी संचालक भी शामिल

क्या है पूरा मामला: घटना को लेकर बताया जाता है कि सुबह लगभग 5 बजे छात्र अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल मांगा, नहीं देने पर बंदूक और चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. वहीं उसके साथ मौजूद दोस्त की भी तलाशी ली लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला तो थोड़ी मारपीट कर उसे छोड़ दिया.

आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े: मौके पर चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग तुरंत पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश घटनास्थल से फरार हो चुके थे. इधर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक जिले के रोह थाना क्षेत्र के मोरवा गांव का रहने वाला है और नेहानुचक रोड में रहकर पढ़ाई करता है.

"चार बदमाशों ने मुझे घेर लिया और मोबाइल मांगने लगे, नहीं देने पर चाकू मार कर घायल कर दिया और फिर मोबाइल और गले से सोने का लॉकेट छीन लिया."- घायल छात्र

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी छात्र से बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है, वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. देखा जाए तो बिहार में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.