नवादा: बिहार में लूट, हत्या और छिनतई की घटना को बदमाश आए दिन दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले के पटेल नगर मोहल्ला का है, जहां चार बदमाशों ने एक छात्र से दिनदहाड़े उसका मोबाइल और सोने का लॉकेट छीन लिया गया. छिनतई का विरोध करने पर छात्र के शरीर पर चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ें: Gaya Crime : चोरी-छिनतई की तीन घटनाओं में पांच गिरफ्तार, ज्वेलरी संचालक भी शामिल
क्या है पूरा मामला: घटना को लेकर बताया जाता है कि सुबह लगभग 5 बजे छात्र अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल मांगा, नहीं देने पर बंदूक और चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया. वहीं उसके साथ मौजूद दोस्त की भी तलाशी ली लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला तो थोड़ी मारपीट कर उसे छोड़ दिया.
आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े: मौके पर चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग तुरंत पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश घटनास्थल से फरार हो चुके थे. इधर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक जिले के रोह थाना क्षेत्र के मोरवा गांव का रहने वाला है और नेहानुचक रोड में रहकर पढ़ाई करता है.
"चार बदमाशों ने मुझे घेर लिया और मोबाइल मांगने लगे, नहीं देने पर चाकू मार कर घायल कर दिया और फिर मोबाइल और गले से सोने का लॉकेट छीन लिया."- घायल छात्र
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी छात्र से बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है, वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. देखा जाए तो बिहार में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.