नवादा: बिहार के नवादा में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिले में भोले भाले लोग को साइबर अपराधी लगातार निशाना बना रहे हैं. सबसे ज्यादा ओटीपी और ऑनलाइन एप के माध्यम से ठगी हो रही है, लेकिन पुलिस इस मामले में कार्रवाई से पीछे है. जिस प्रकार से नवादा में साइबर ठगी का मामला सामने आ रहा है, यह पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.
यह भी पढ़ें: Patna News: पटना रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
ऑनलाइन एप के माध्यम से ठगीः ताजा मामला जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर D का है. जहां करीब डेढ लाख रुपए की ठगी की गई. साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन एप डाउनलोड करने का जांसा देकर घटना को अंजाम दिया. यह ठगी हरदिया सेक्टर डी के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद से हुई है. राजेंद्र प्रसाद से साइबर अपराधियों ने 4 किस्तों में कुल 1 लाख 37 हजार 342 रुपए ठग लिए गए हैं.
थाने में शिकायतः ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने जिले के साइबर थाने में शिकायत की है. आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित राजेंद्र प्रसाद फास्ट फूड की दुकान चलाता है. उसने बताया कि एक अनजान नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने मोबाइल पर गूगल पे और फोन पे एप डाउनलोड करने के लिए कहा. इसके साथ ही एक दूसरा एप भी डाउन लोड कराया.
"एक अनजान नंबर से फोन आया था, जिसमें एक एप डाउनलोड कराया, तब से रुपए निकलना शुरू हो गया. इसको लेकर थाने में शिकायत की गई है." -राजेंद्र प्रसाद, फास्ट फूड विक्रेता
4 किस्तों में निकाले रुपएः जैसे ही उसके बताए एप डाउनलोड किए अकाउंट से रुपए निकलना शुरू हो गया. राजेंद्र प्रसाद के बैंक खाते से 1.37 लाख 342 रुपए निकाल लिए गए. साइबर अपराधियों ने यह रुपए 4 किस्तों में निकाल लिए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है.