नवादा : बिहार के नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमले की खबर सामने आई है. बालू माफियाओं ने खनन विभाग की गाड़ी पर हमला कर अधिकारियों और सैप के जवानों को घायल कर दिया. यह घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव की है. घायल अधिकारी और सैप जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि यहां धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन किया जाता है और बेखौफ होकर माफिया बालू तस्करी में लिप्त हैं.
ये भी पढ़ें : नवादा में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, बालू लदे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
नवादा में खनन विभाग की टीम पर हमला : मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग की टीम बालू माफियाओं के खेल पर लगाम लागने के मकसद से छापेमारी के लिए गई थी. इसी दौरान तस्करों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया.
ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए खनन माफिया : खनन विभाग को सूचना मिली थी कि बेरमी गांव में अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम गुरुवार को स्थानीय कादिरगंज पुलिस के सहयोग से रेड करने पहुंची. टीम ने छापेमारी के दौरान के एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. जिसे खनन माफिया लेकर फरार हो गए.
जब्त गाड़ी को छुड़ाना चाहते थे माफिया : घटना के संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि "छापेमारी में जब्त ट्रैक्टर को लाने के दौरान माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें ईंट पत्थर के वार से सैप जवान के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दो इंस्पेक्टर को भी जख्मी हो गए हैं. इसके अलावा कादिरगंज पुलिस के कुछ जवान को भी चोट लगी है. वहीं इस हमले में खनन विभाग का एक वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है". किसी तरह जान बचाकर टीम वहां से भागी और नवादा पहुंची. इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.