नवादा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिले में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल में की गई. एसडीओ उमेश कुमार भारती ने फीता काटकर अभियाम की शुरुआत की. आज 900 लोगों को टिकट देने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से सदर अस्पताल में 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य है. डॉ. अनिता कुमारी जिले में कोविड-19 का टीका लेने वाली पहली महिला बनी.
अनिता कुमारी को लगा पहला कोरोना टीका
अनिता रजौली अनुमंडल अस्पताल में ड्रग्स इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं. वहीं, नवादा सदर ड्रग्स इंस्पेक्टर संजीव कुमार को नवादा सदर अस्पताल में कोरोना टीका लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अनिता कहती हैं कि हमें टीका लेने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई. टीका लेने के बाद अच्छा अनुभव कर रही हूं.
ये भी पढ़ें- बिहार में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले रामबाबू- 'डर के आगे जीत है'
'टीकाकरण का नहीं हुआ दुष्प्रभाव'
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थकर्मी के नाते अस्पताल आने पर हमें किसी प्रकार का भय नहीं दिखता था. लेकिन जब पब्लिक के बीच जाते थे तो उनके अंदर टीकाकरण को लेकर भय दिख रहा था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, टीकाकरण के बाद मैं काफी अच्छा फील कर रही हूं. मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ेगी. वहीं, डॉ. संजीव कुमार का कहना है वैक्सिनेशन के बाद काफी अच्छा लग रहा और अपने आप को सुरक्षित भी महसूस कर रहा हूं.
नॉर्म के मुताबिक कोरोना टीकाकरण
सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नॉर्म के मुताबिक कोविड-19 के टीके की खुराक दी जा रही है. सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान का आगाज करते हुए एसडीएम ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 100 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. यानी कुल 900 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित है. जिले को कुल 10 हजार 560 वैक्सीन प्राप्त हुए हैं.
नौ केंद्रों पर हो रहा है टीकाकरण
सदर अस्पताल नवादा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां और मेसर्स विवेक नर्सिंग होम नवादा को कोविड-19 वैक्सिन टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.