पटना/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में बिहार का लाल सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल रोशन कुमार शहीद हो गया. बस्तर में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. जिससे शहीद जवान का शव लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. भारी बारिश के बीच जवानों ने पार्थिव शरीर को नाव के सहारे अस्पताल पहुंचाया.
नाव के सहारे लाया गया शव
शहीद रोशन कुमार का शव पानी के रास्ते होते हुए नाव का सहारा लेकर जिला अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. शव के पोस्टमॉर्टम के बाद कारली पुलिस लाइन में पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूरा होने के बाद पार्थिव शरीर को बिहार रवाना किया जाएगा.
कैसे घटी घटना?
बता दें कि नालंदा के रहने वाले रोशन छत्तीसगढ़ में पोस्टेड थे. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से बोदली कैम्प टीम वापस लौट रही थी. तभी रोशन कुमार का पैर प्रेशर बम की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इधर, मौत की खबर सुनते ही रोशन के गांव में सन्नाटा पसर गया है.