ETV Bharat / state

नवादा सामूहिक आत्महत्या कांड: चिराग का नीतीश पर हमला- 'ऐसे लोगों पर चले हत्या का मुकदमा' - आत्महत्या मामले को लेकर चिराग का नीतीश कुमार

नवादा में सामूहिक आत्महत्या (mass suicide in nawada) मामले को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अब लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने नवादा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सामूहिक आत्महत्या के पीड़ित से मिले चिराग पासवान
सामूहिक आत्महत्या के पीड़ित से मिले चिराग पासवान
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 9:47 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide in Nawada) मामले को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) नवादा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान चिराग पासवान ने सरकार पर जोरदार हमला बोला और घटना के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया. गौरतलब है कि नवादा में पिछले दिनों कर्ज के बोझ के तले दबे एक ही परिवार के 6 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर लिया था. जिसको लेकर बिहार में खूब राजनीति हुई.

ये भी पढ़ें- नवादा सामूहिक आत्महत्याकांड: परिजनों से मिले पप्पू यादव, 50 हजार रुपए कैश देकर किया मदद का आश्वासन

पीड़ित परिवार से नेता कर रहे हैं मुलाकात: नवादा में हुए सामूहिक आत्महत्या के बाद पीड़ित परिवारों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. बीते दिनों ही पूर्व सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक केदार लाल गुप्ता के बड़े बेटे अमित कुमार को 50 हजार रुपये नगद दिया और व्यवसाय के लिए अतिरिक्त 2 लाख रुपये (Pappu Yadav provided financial help to suicide victim) देने की बात कही. जिसके बाद अव लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री पर जमकर साधा निशाना: चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर यदि सरकार सजग होती तो आज सभी आरोपी सलाखों के पीछे होते. लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी न के बराबर गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से यह साफ हो गया है कि प्रशासन और सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है.

"साहूकार लोग प्रशासन के लोगों से भी अपनी सेटिंग कर के रखते हैं. यही कारण है कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन आंख मुंद लेता है. नवादा में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलना तक मुनासिब नहीं समझते हैं".- चिराग पासवान,लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष


ये भी पढ़ें- Nawada Family Suicide Case: जहर खाने से 6 लोगों की मौत, दो सूदखोर गिरफ्तार

नवादा: बिहार के नवादा में सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide in Nawada) मामले को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) नवादा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान चिराग पासवान ने सरकार पर जोरदार हमला बोला और घटना के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया. गौरतलब है कि नवादा में पिछले दिनों कर्ज के बोझ के तले दबे एक ही परिवार के 6 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर लिया था. जिसको लेकर बिहार में खूब राजनीति हुई.

ये भी पढ़ें- नवादा सामूहिक आत्महत्याकांड: परिजनों से मिले पप्पू यादव, 50 हजार रुपए कैश देकर किया मदद का आश्वासन

पीड़ित परिवार से नेता कर रहे हैं मुलाकात: नवादा में हुए सामूहिक आत्महत्या के बाद पीड़ित परिवारों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. बीते दिनों ही पूर्व सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक केदार लाल गुप्ता के बड़े बेटे अमित कुमार को 50 हजार रुपये नगद दिया और व्यवसाय के लिए अतिरिक्त 2 लाख रुपये (Pappu Yadav provided financial help to suicide victim) देने की बात कही. जिसके बाद अव लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री पर जमकर साधा निशाना: चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर यदि सरकार सजग होती तो आज सभी आरोपी सलाखों के पीछे होते. लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी न के बराबर गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से यह साफ हो गया है कि प्रशासन और सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है.

"साहूकार लोग प्रशासन के लोगों से भी अपनी सेटिंग कर के रखते हैं. यही कारण है कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन आंख मुंद लेता है. नवादा में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलना तक मुनासिब नहीं समझते हैं".- चिराग पासवान,लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष


ये भी पढ़ें- Nawada Family Suicide Case: जहर खाने से 6 लोगों की मौत, दो सूदखोर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.