नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को नहाने के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर की मौत आहर में डूबने से हो गई. मृतक किशोर की पहचान सुघड़ी निवासी रविन्द्र कुमार के 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि रोहित कुमार अपने 5 दोस्तों के साथ अपने ही गांव के बाहर अहर में स्नान करने करने के लिए गया था. ट्यूब के सहारे अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था. इसी दौरान रोहित ट्यूब से फिसल गया और पानी के अंदर चला गया.
'मृतक के परिजन को मिलेगा मुआवजा'
रोहित की अचानक मौत होने उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया. वहीं, सुघड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार वर्मा ने खबर पाकर मृतक रोहित के परिजनों से मिलकर दुख प्रकट किया.