ETV Bharat / state

नवादा: चाइल्ड लाइन ने बच्चों को किया जागरूक, मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी - नवादा लेटेस्ट न्यूज

नवादा में चाइल्ड लाइन संस्था की तरफ से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. इसे साथ ही संस्था की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.

nawada
नवादा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:47 PM IST

नवादा: महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाली चाइल्ड लाइन संस्था बच्चों के हित के लिए कई सालों से पूरे देश में काम कर रही हैं. ऐसे में नवादा चाइल्ड लाइन का उद्घाटन कोरोना काल में मार्च के महीने में हुआ था. कोविड-19 के चलते प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी. लेकिन चाइल्ड लाइन 24 घंटे 365 दिन काम करने वाली संस्था है जो कि कोरोना काल में हर वक्त बच्चों के हित के लिए कार्यरत है.

बच्चों की मदद के लिए सबसे आगे
चाइल्ड लाइन के समन्वयक राजकुमार ने बताया कि जिले के 14 प्रखंडों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और हर ब्लॉक में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी को लिखित सूचना देते हुए चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्यों को अलग-अलग भागों में बांटकर काम कर रहे हैं. संस्था के माध्यम से हर प्रखंड के अंतर्गत ग्रामीणों को कई जानकारियां दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों जाकर बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक चाइल्ड लाइन 1098 टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी जा रही है. चाइल्ड लाइन के परामर्शी आर्यन मोहन ने बताया कि बच्चों पर किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है.

चाइल्ड लाइन-1098 पर करें कॉल
चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है. यह उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है. कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, बंधुआ मजदूर हो, बाल विवाह हो या रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है. इस काम को सफल बनाने में चाइल्डलाइन के टीम सदस्य गोपाल कुमार, नेहा कुमारी, वर्षा रानी, मोनी कुमारी अनुज, हरेराम और अंकित राज शामिल हैं.

नवादा: महिला और बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाली चाइल्ड लाइन संस्था बच्चों के हित के लिए कई सालों से पूरे देश में काम कर रही हैं. ऐसे में नवादा चाइल्ड लाइन का उद्घाटन कोरोना काल में मार्च के महीने में हुआ था. कोविड-19 के चलते प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी. लेकिन चाइल्ड लाइन 24 घंटे 365 दिन काम करने वाली संस्था है जो कि कोरोना काल में हर वक्त बच्चों के हित के लिए कार्यरत है.

बच्चों की मदद के लिए सबसे आगे
चाइल्ड लाइन के समन्वयक राजकुमार ने बताया कि जिले के 14 प्रखंडों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और हर ब्लॉक में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी को लिखित सूचना देते हुए चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्यों को अलग-अलग भागों में बांटकर काम कर रहे हैं. संस्था के माध्यम से हर प्रखंड के अंतर्गत ग्रामीणों को कई जानकारियां दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों जाकर बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक चाइल्ड लाइन 1098 टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी जा रही है. चाइल्ड लाइन के परामर्शी आर्यन मोहन ने बताया कि बच्चों पर किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है.

चाइल्ड लाइन-1098 पर करें कॉल
चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है. यह उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है. कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, बंधुआ मजदूर हो, बाल विवाह हो या रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है. इस काम को सफल बनाने में चाइल्डलाइन के टीम सदस्य गोपाल कुमार, नेहा कुमारी, वर्षा रानी, मोनी कुमारी अनुज, हरेराम और अंकित राज शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.