नवादा: जिले के हिसुआ स्थित टीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में एक मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें स्थानीय नवादा के एनजीओ चाइल्ड लाइन की टीम लीडर और टीम के अन्य 6 सदस्यों ने भाग लेकर बाल जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की. सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मेघन प्रसाद ने कहा कि चाइल्ड लाइन नवादा लगातार असहाय बच्चों को सहायता प्रदान कर है जो बहुत ही अच्छी बात है.
चाइल्ड लाइन कर रही बेहतर कार्य
डॉ. ने कहा कि जो बच्चे मुसीबत में हैं वे सहायतार्थ 1098 पर डायल करके सूचित कर मदद ले सकते हैं. ऐसे बच्चे जो बीमार हैं और जिनका शोषण हो रहा है वह टोल फ्री नंबर पर सहायता ले सकते हैं. बैठक में प्रो. विजय सिंह ने कहा कि चाइल्ड लाइन दो मार्च 2020 से बच्चों के बीच जागरूकता के लिए अभियान चला रही है. जिले के बच्चों के लिए यह बेहतर कदम है. यह संस्थान बाल और महिला मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करती है. उन्होंने कहा कि 'लगाओ नंबर 1098, पाओ तुम चाइल्ड लाइन का साथ हर मुसीबत दूर भगाओ" इससे बच्चों को काफी सहायता मिलती है.
सरकार की मदद से हो रहा काम
इतिहास विभाग के प्रो. अर्जुन कुमार ने कहा कि चाइल्ड लाइन मुसीबत में पड़े बच्चों के लिए बहुत ही प्रशंसनीय काम कर रही है. प्राचीन इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. श्रवण कुमार सिंह उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल मे भी बच्चों का काफी शोषण हुआ है. लेकिन आज चाइल्ड लाइन जैसी संस्था बच्चों के लिए खड़ी है और सरकार उसमें सहयोग कर रही है. जिससे बच्चों का शोषण पहले से कम होता दिख रहा है. बैठक के अंत में कॉलेज के सहायक अमरनाथ गुप्ता ने शिक्षक और सभी स्टूडेंट्स को धन्यवाद दिया.